नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल गुरुवार को वो पुंछ में एक मंदिर में पहुंची थी। जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वहीं पीडीपी प्रमुख के भगवान शिव की शरण में हाजिरी लगाने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गई। मौलानाओं ने मुफ्ती के पूजा पाठ को इस्लाम के खिलाफ बताया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने महबूबा मुफ्ती को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मुस्लिम होकर ऐसा नहीं करना चाहिए था। मौलाना के इन आरोपों पर अब महबूबा मुफ्ती ने खुद प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा, हम एक सेकुलर देश में रहते हैं। जहां गंगा-जमुना तहजीब है। वहां हमारे यशपाल शर्मा ने मंदिर बनाया है। उनके बेटे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। मैंने देखा उन्होंने बड़ी मेहनत से मंदिर बनाया। पुंछ वालों ने दिल खोलकर पैसा दिया है और उसके बाद वहां पर किसी ने मेरे हाथ पर बड़ी श्रद्धा से पानी का लोटा रख दिया। कि आप इसपर डालिए। जब कोई इतनी श्रद्धा से आप से बात करे, दिल तो नहीं तोडूंगी। उन्होंने कहा तो मैंने डाल दिया।
#WATCH हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए: PDP प्रमुख pic.twitter.com/oEtIt1u9Hm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
आगे महबूबा मुफ्ती ने देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”ये गंगा जमुना तहजीब वाला मुल्क है। यहां हिंदू-मुसलमान इकट्ठा रहते है। अगर आपके हाथ में किसी ने पानी थमा दिया कि आप पानी इस पर डाल दीजिए। मैंने डाल दिया। ये मेरा मामला है। इस पर ज्यादा बहस नहीं होनी चाहिए।”
महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर पानी चढ़ा रहीं हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा, महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर पानी चढ़ा रहीं हैं, वाह रे योगी…वाह रे मोदी जी। मोदी जी ने सबको सीखा दिया कि सनातन किसको कहते है। लोकतंत्र किसे कहते है। ये सीखा दिया।
“महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर पानी चढ़ा रहीं हैं, वाह रे योगी…वाह रे मोदी जी”
◆ केंद्रीय मंत्री @girirajsinghbjp का बयान
Mehbooba Mufti | #MehboobaMufti pic.twitter.com/IIgDAed3bE
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2023
वहीं सोशल मीडिया पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के मंदिर में पहुंचने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर उनका खिंचाई कर रहे है।
महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पूजा पर विवाद।
“महबूबा ने जो किया वो गैर इस्लामिक।”
“महबूबा की पूजा इस्लाम के खिलाफ।”
: मुफ़्ती असद कासमी , इत्तेहाद उलेमा-ए-हिन्द pic.twitter.com/yJTvbL7myi
— Panchjanya (@epanchjanya) March 16, 2023
एक यूजर ने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए लिखा, “देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान!” वादी में चुनाव है क्या?
“देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान!” ??
वादी में चुनाव है क्या? ?#MehboobaMufti pic.twitter.com/VtOOvx8FTR
— Dr. Syed Rizwan Ahmed (@Dr_RizwanAhmed) March 16, 2023
Khatoon Mehbooba Mufti prays in a Shiva #Temple ?️
Veer Savarkar ji rightly said that the day Hindus unite, leaders will wear janeu over their coats ? pic.twitter.com/iQr1y0Ocxm
— Samrat Bhai (@BhaiiSamrat) March 16, 2023