Connect with us

देश

Mehbooba Mufti In Temple: पीडीपी प्रमुख के भगवान शिव की शरण में पहुंचने से तिलमिलाए मौलाना, तो महबूबा मुफ्ती ने दिया ये जवाब

Mehbooba Mufti In Temple: महबूबा मुफ्ती ने देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”ये गंगा जमुना तहजीब वाला मुल्क है। यहां हिंदू-मुसलमान इकट्ठा रहते है। अगर आपके हाथ में किसी ने पानी थमा दिया कि आप पानी इस पर डाल दीजिए। मैंने डाल दिया। ये मेरा मामला है। इस पर ज्यादा बहस नहीं होनी चाहिए।”

Published

mehbooba mufti

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल गुरुवार को वो पुंछ में एक मंदिर में पहुंची थी। जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। वहीं पीडीपी प्रमुख के भगवान शिव की शरण में हाजिरी लगाने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर आ गई। मौलानाओं ने मुफ्ती के पूजा पाठ को इस्लाम के खिलाफ बताया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने महबूबा मुफ्ती को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मुस्लिम होकर ऐसा नहीं करना चाहिए था। मौलाना के इन आरोपों पर अब महबूबा मुफ्ती ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

mehbooba mufti doing jalabhishek

मीडिया से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा, हम एक सेकुलर देश में रहते हैं। जहां गंगा-जमुना तहजीब है। वहां हमारे यशपाल शर्मा ने मंदिर बनाया है। उनके बेटे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। मैंने देखा उन्होंने बड़ी मेहनत से मंदिर बनाया। पुंछ वालों ने दिल खोलकर पैसा दिया है और उसके बाद वहां पर किसी ने मेरे हाथ पर बड़ी श्रद्धा से पानी का लोटा रख दिया। कि आप इसपर डालिए। जब कोई इतनी श्रद्धा से आप से बात करे, दिल तो नहीं तोडूंगी। उन्होंने कहा तो मैंने डाल दिया।

आगे महबूबा मुफ्ती ने देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”ये गंगा जमुना तहजीब वाला मुल्क है। यहां हिंदू-मुसलमान इकट्ठा रहते है। अगर आपके हाथ में किसी ने पानी थमा दिया कि आप पानी इस पर डाल दीजिए। मैंने डाल दिया। ये मेरा मामला है। इस पर ज्यादा बहस नहीं होनी चाहिए।”

महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर पानी चढ़ा रहीं हैं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा, महबूबा मुफ्ती शिवलिंग पर पानी चढ़ा रहीं हैं, वाह रे योगी…वाह रे मोदी जी। मोदी जी ने सबको सीखा दिया कि सनातन किसको कहते है। लोकतंत्र किसे कहते है। ये सीखा दिया।

वहीं सोशल मीडिया पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के मंदिर में पहुंचने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर उनका खिंचाई कर रहे है।

एक यूजर ने महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए लिखा, “देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान!” वादी में चुनाव है क्या?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement