News Room Post

Images on Banknotes: जल्द नोट पर दिखाई देगी रवींद्रनाथ टैगोर और अब्दुल कलाम की फोटो!, जानिए क्या है RBI की प्लानिंग

Images on Banknotes: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आईआईटी-दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं।

rupees

नई दिल्ली। अब तक आपके पास जितने भी नोट होंगे चाहे वो 10 रुपए का हो या फिर 500 या 2000 रुपए का, सभी में आपको बापू के नाम से प्रसिद्ध महात्मा गांधी नजर आएंगे लेकिन अब आपको जल्द ही बंगाल के महान प्रतीकों में से एक रवीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) और भारत के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की तस्वीर भी महात्मा गांधी के साथ भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के नोटों पर नज़र आ सकती है।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) नोट पर छपने वाली तस्वीरों में इन दो महान पुरुषों (रवीन्द्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम) को जगह देने पर विचार विमर्श कर रही है। अगर ऐसा होता है तो नोटों की कुछ श्रृंखला पर बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि ये पहली बार है जब भारतीय रिजर्व बैंक नोटों पर महात्मा गांधी के साथ अन्य लोगों की तस्वीर लगाने पर विचार कर रहा हो। ध्यान हो कि हमेशा से ही भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही छपती रही है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही लोगों को नोटों पर एपीजे अब्दुल कलाम और रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीर भी देखने को मिलेगी।

क्यों किया जा रहा है ये बदलाव

बताया जा रहा है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) करेंसी नोटों पर कई अंकों के वॉटरमार्क को शामिल करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ये फैसला ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरबीआई और सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मींटिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से आईआईटी-दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को गांधी, टैगोर और कलाम वॉटरमार्क के नमूनों के दो अलग-अलग सेट भेजे हैं। आईआईटी-दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर दिलीप टी साहनी को इन दो सेटों में से चुनने और उन्हें सरकार द्वारा आखिरी विचार के लिए पेश करने के लिए कहा गया है।

Exit mobile version