News Room Post

राफेल को लेकर राहुल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पीयूष गोयल ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल विमान सौदे (Rafale) को लेकर शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जिस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ने का लिए राहुल आमंत्रित हैं।

पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी के कई सहयोगी निजी तौर पर यह बताते हैं कि अपने पिता के पापों को धोने के लिए राफेल (Rahul Gandhi On Rafale) को लेकर राहुल की जो सनक है, उससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। परंतु अगर कोई अपने ही विध्वंस का इंतजार कर रहा है तो शिकायत करने वाले हम कौन होते हैं?’

पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम राहुल गांधी को 2024 का चुनाव राफेल के मुद्दे पर लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को मुख्य मुद्दा बनाया था और इसको लेकर नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। उस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि राफेल (सौदे) में भारतीय खजाने से पैसे चोरी कर लिए गए। कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि सत्य एक है, रास्ते अनेक हैं। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने रक्षा ‘ऑफसेट’ अनुबंधों को लेकर अपनी ‘परफॉर्मेंस ऑडिट’ रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें राफेल विमानों की खरीद के संदर्भ में किसी ‘ऑफसेट’ अनुबंध का उल्लेख नहीं है।

Exit mobile version