
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल विमान सौदे (Rafale) को लेकर शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जिस पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस मुद्दे पर लड़ने का लिए राहुल आमंत्रित हैं।
पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी के कई सहयोगी निजी तौर पर यह बताते हैं कि अपने पिता के पापों को धोने के लिए राफेल (Rahul Gandhi On Rafale) को लेकर राहुल की जो सनक है, उससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। परंतु अगर कोई अपने ही विध्वंस का इंतजार कर रहा है तो शिकायत करने वाले हम कौन होते हैं?’
पीयूष गोयल ने कहा, ‘हम राहुल गांधी को 2024 का चुनाव राफेल के मुद्दे पर लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को मुख्य मुद्दा बनाया था और इसको लेकर नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। उस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।
Many of @RahulGandhi’s Congress colleagues confide in private that Rahul’s obsession with Rafale to wash off his father’s sins is damaging the party. But if someone is wanting to self-destruct, who are we to complain? We invite him to fight 2024 elections on Rafale 🙂 https://t.co/5eAmuvGQHf
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 22, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि राफेल (सौदे) में भारतीय खजाने से पैसे चोरी कर लिए गए। कांग्रेस नेता ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि सत्य एक है, रास्ते अनेक हैं। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने रक्षा ‘ऑफसेट’ अनुबंधों को लेकर अपनी ‘परफॉर्मेंस ऑडिट’ रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें राफेल विमानों की खरीद के संदर्भ में किसी ‘ऑफसेट’ अनुबंध का उल्लेख नहीं है।
Money was stolen from the Indian exchequer in Rafale.
“Truth is one, paths are many.”
Mahatma Gandhihttps://t.co/giInNz3nx7— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2020