News Room Post

शांति का दिखावा कर छल करने की कोशिश में कपटी चीन, लद्दाख में बिछा रहा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

India & China

नई दिल्ली। चीन एक ऐसा देश जिसपर भरोसा करना किसी खतरे से खाली नहीं है। चीन की चालबाजियों से पूरी दुनिया वाकिफ है। लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव भरे में माहौल में अब चीन अपनी एक और चाल से पूरी दुनिया के निशाने पर है। आपको बता दें कि चीन अपनी तरफ से भले ही वार्ता का राग छेड़ रहा हो लेकिन साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।

भारत से तनाव के बीच खबर आई है कि, चीन लद्दाख में ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क बिछाना शुरू कर दिया है। द टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने इस ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क को बिछाने के लिए लंबी दूरी तक खुदाई की है। इस केबल नेटवर्क की मदद से चीनी सेना को आपसी बातचीत के लिए एक सुरक्षित साधन मिल जाएगा। इसको लेकर भारतीय सेना के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। बता दें कि भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में ये केबल नेटवर्क बिछाने का काम जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने इस ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क को बिछाने के लिए लंबी दूरी तक खुदाई की है। इस केबल नेटवर्क की मदद से चीनी सेना को आपसी बातचीत के लिए एक सुरक्षित साधन मिल जाएगा। भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में ये केबल नेटवर्क बिछाने का काम जारी है।

उधर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस मसले पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सवालों का जवाब देने से साफ़ इनकार कर दिया है। फ़िलहाल इस आरोप पर चीनी सेना की तरफ से भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ महीनों में गतिरोध पैदा होने की वजह से हज़ारों भारतीय और चीनी फ़ौजी टैंकों और एयरक्राफ्ट के साथ पैंगोंग सो झील के दक्षिण में 70 किलोमीटर के क्षेत्र में फंसे हुए हैं।

Exit mobile version