newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शांति का दिखावा कर छल करने की कोशिश में कपटी चीन, लद्दाख में बिछा रहा ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

लद्दाख सीमा(Laddakh Border) पर भारत-चीन(Ind-china) के बीच तनाव भरे में माहौल में अब चीन अपनी एक और चाल से पूरी दुनिया के निशाने पर है। आपको बता दें कि चीन अपनी तरफ से भले ही वार्ता का राग छेड़ रहा हो लेकिन साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।

नई दिल्ली। चीन एक ऐसा देश जिसपर भरोसा करना किसी खतरे से खाली नहीं है। चीन की चालबाजियों से पूरी दुनिया वाकिफ है। लद्दाख सीमा पर भारत-चीन के बीच तनाव भरे में माहौल में अब चीन अपनी एक और चाल से पूरी दुनिया के निशाने पर है। आपको बता दें कि चीन अपनी तरफ से भले ही वार्ता का राग छेड़ रहा हो लेकिन साजिशों से बाज नहीं आ रहा है।

China Army PLA

भारत से तनाव के बीच खबर आई है कि, चीन लद्दाख में ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क बिछाना शुरू कर दिया है। द टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने इस ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क को बिछाने के लिए लंबी दूरी तक खुदाई की है। इस केबल नेटवर्क की मदद से चीनी सेना को आपसी बातचीत के लिए एक सुरक्षित साधन मिल जाएगा। इसको लेकर भारतीय सेना के अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। बता दें कि भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में ये केबल नेटवर्क बिछाने का काम जारी है।

Ind and China Defense minister

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने इस ऑप्टिकल फाइबर केबल का नेटवर्क को बिछाने के लिए लंबी दूरी तक खुदाई की है। इस केबल नेटवर्क की मदद से चीनी सेना को आपसी बातचीत के लिए एक सुरक्षित साधन मिल जाएगा। भारतीय सेना के अधिकारियों के मुताबिक पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में ये केबल नेटवर्क बिछाने का काम जारी है।

LAC india china Laddakh

उधर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस मसले पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के सवालों का जवाब देने से साफ़ इनकार कर दिया है। फ़िलहाल इस आरोप पर चीनी सेना की तरफ से भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ महीनों में गतिरोध पैदा होने की वजह से हज़ारों भारतीय और चीनी फ़ौजी टैंकों और एयरक्राफ्ट के साथ पैंगोंग सो झील के दक्षिण में 70 किलोमीटर के क्षेत्र में फंसे हुए हैं।