News Room Post

Keshari Nath Tripathi Died: केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर PM मोदी-सीएम योगी ने जताया दुख, लिखी ये बात

Keshari Nath Tripathi

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे केशरीनाथ त्रिपाठी का आज निधन हो गया। वह 88 साल के थे। केशरीनाथ त्रिपाठी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। 6 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन आज उन्होंने अपने प्रयागराज स्थित निवास में आखिर सांस ली। केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख जताया। सीएम योगी ने प्रयागराज पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले सीएम योगी ने केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, ”वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”

पीएम मोदी ने जताया दुख-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया। साथ ही पीएम मोदी ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं जताई।

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने केशरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ”भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल पं केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन की सूचना से दुखी हूँ। उत्तर प्रदेश में पार्टी के संगठन को जमीन पर मजबूत करने और गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति वें जीवन भर समर्पित रहे। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ॐ शांति”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख-

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा,”पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी का एक लंबा सार्वजनिक जीवन रहा, जिस दौरान उन्होंने बड़ा महत्वपूर्ण योगदान किया। उनकी सहजता, सरलता और विद्वता सभी को प्रभावित करती थी। उनके निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए।”

Exit mobile version