News Room Post

Modi Meets Sonia: पीएम मोदी ने पूछा हाल तो सोनिया गांधी ने कहा- ठीक हूं, संसद में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात

sonia modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मोदी ने सोनिया से मिलकर उनका हालचाल पूछा। मोदी खुद जाकर सोनिया से इस वजह से मिले, क्योंकि बेंगलुरु से दिल्ली लौटते वक्त सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके बाद उसे मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में उतारना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक मोदी की तरफ से हालचाल पूछने पर सोनिया गांधी ने बताया कि वो ठीक हैं। मोदी ने इसके अलावा विपक्ष के तमाम और सांसदों और नेताओं से भी मिलकर उनका हालचाल पूछा।

विमान में तकनीकी खराबी की वजह से क्या हालत हो गई थी, उसका एक नजारा राहुल गांधी के इंस्टाग्राम से पता चला था। राहुल ने सोनिया की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लगाई थी। उसमें दिख रहा था कि विमान में तकनीकी खराबी होने के बाद सोनिया गांधी के चेहरे पर ऑक्सीजन का मास्क है। जब भी विमान में कोई तकनीकी खराबी के कारण हवा का दबाव भीतर कम होने लगता है या एसी काम नहीं करता, तो ऑक्सीजन मास्क खुद ही बाहर निकल आते हैं। जिनको लगाकर यात्री सांस लेने में हो रही दिक्कत से बच सकता है।

मोदी इससे पहले भी संसद सत्र के दौरान विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं। वो सभी का हालचाल लेते हैं, लेकिन सियासी हमले अगर विपक्ष की तरफ से होते हैं, तो उनका तगड़ा जवाब भी देते हैं। खास बात ये है कि मोदी अपने उन विरोधियों से भी मिलते हैं, जो उनके लिए कई बार अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। सोनिया गांधी ने भी एक बार मोदी को गुजरात चुनाव के दौरान मौत का सौदागर कहा था। हालांकि, इस मुद्दे पर मोदी ने कुछ एक बार भाषण के दौरान कहा, लेकिन बाद में मुद्दे को उठाना बंद कर दिया।

Exit mobile version