News Room Post

मन की बात में एक बार फिर बोले पीएम मोदी दो गज की दूरी, है बहुत जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर दो गज दूरी की अहमियत को दोहराया और कहा कि कोरोना को हराने के लिए देश को सजग रहते हुए एहतियात बरतना होगा।

Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर दो गज दूरी की अहमियत को दोहराया और कहा कि कोरोना को हराने के लिए देश को सजग रहते हुए एहतियात बरतना होगा। प्रधानमंत्री ने अपने आधे घंटे के कार्यक्रम में कहा कि संकट की इस घड़ी में लोगों ने एक दूसरे की मदद की असीम भावना का प्रदर्शन किया है और अब लोगों को एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखते हुए इस महामारी को देशनिकाला देना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इस महामारी से लड़ने को प्रेरित है लेकिन इस दिशा में हमें कुछ कुरीतियों का परित्याग करना होगा।
प्रधानमंत्री के मुताबिक अब हमें थूकने की कुसंस्कृति से निजात पाना होगा क्योंकि यह हमेशा से बीमारी फैलाने का कारण रही है।


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में असल में जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और इसमें सरकार उसका साथ दे रही है।
मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई पिपुल ड्रीवेन है और आने वाले समय में देश की इस एकता के प्रदर्शन को याद किया जाएगा।


अब हमें थूकने की कुसंस्कृति से निजात पाना होगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा कि अब हमें थूकने की कुसंस्कृति से निजात पाना होगा क्योंकि यह हमेशा से बीमारी फैलाने का कारण रही है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत में असल में जनता कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और इसमें सरकार उसका साथ दे रही है। मोदी ने कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई पिपुल ड्रीवेन है और आने वाले समय में देश की इस एकता के प्रदर्शन को याद किया जाएगा।

Exit mobile version