News Room Post

Video: PM मोदी ने कांग्रेस के ‘औकात’ वाले बयान पर किया पलटवार, ऐसे कर दी बोलती बंद

PM Modi and madhusudan mistry

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अब कुछ दिनों का समय रह गया है। राज्य में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां धुआंधार रैलियां और रोड शो कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात में भाजपा की जीत के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। वहीं गुजरात के चुनावी लड़ाई में एक बार फिर औकात वाले बयान की वापसी हो गई है। पीएम मोदी ने सोमवार को सुरेंद्र नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के औकात दिखाने वाले कमेंट पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ”मुझे क्या कुछ नहीं कहा गया। मुझे गंदी नाली का कीड़ा, मौत का सौदागर और औकत तक की बात कही गई। मैं सिर्फ जनता का सेवक हूं और जरूर होगा 24 घंटे काम करूंगा।”

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस वाले कहते है कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे। ये अंहकार है कि मोदी को उसी औकात दिखा देंगे। अरे माई-बाप, तुम तो राज-परिवार से हो। मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं। मेरी कोई औकत नहीं है। तुम्हें मेरी औकात दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। अरे मैं तो सेवक हूं..मैं तो सेवादार हूं। सेवक और सेवादार की कोई औकात थोड़ी होती है।”

गौरतलब है कि मधुसूदन मिस्त्री ने एक न्यूज से बात करते हुए कहा था कि, नरेंद्र मोदी की औकत बताएगा, नरेंद्र मोदी की तुलना आप सरदार पटेल से नहीं कर सकते है जिन्होंने इस देश को आज का हिंदुस्तान का बनाया। अच्छे-अच्छे रजवाड़ों को एकत्र किया। जो गृहमंत्री बने थे आजाद भारत के, उनकी तुलना में नरेंद्र मोदी को रखना, यह बड़ी हास्यास्पद चीज है। उनके इस बयान को लेकर भाजपा की वार-पटलवार भी किया। जिस पर पीएम मोदी ने आज खुद चुनावी रैली में कांग्रेस को करारा जवाब दिया है।

Exit mobile version