News Room Post

Corana Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने 11 जनवरी को बुलाई सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, टीकाकरण का हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का प्रसार जिस तेजी से भारत में बढ़ा अब इसके मामले में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है। कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं देश में आजतक कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1,04,13,417 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 234 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,50,570 हो गई है। वहीं देशभर में अब एक्टिव केस 2,25,449 रह गए हैं। साथ ही कुल रिकवरी नंबर 1,00,37,398 है। इस सब के बीच भारत सरकार की तरफ से दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन प्रयोग के लिए मंजूरी दी है। इन दोनों वैक्सीन को लोगों को लगाने से पहले जहां एक तरफ सरकार की तरफ से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। वहीं देशभर के लगभग सभी जिलों में इसको लेकर ड्राइ रन भी आज किया जा रहा है। इस बीच एक और शानदार उपलब्धि भारत के नाम जुड़ने वाली है। दरअसल भारत में 10 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन के निर्माण पर काम जारी है इसमें से एक कोरोना वैक्सीन ऐसी है जो नेजल स्प्रे के जरिए दी जानी है। जिसके लिए कंपनी की तरफ से ट्रायल की मंजूरी मांगी गई है।

वहीं कोरोना वैक्सीन किस तरह से लोगों को मिलेगी और कैसे इसकी व्यवस्था सुचारू होगी इसके लिए गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी और कोरोना वैक्सीन लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्यों की तैयारी की समीक्षा की थी।

अब खबर आ रही है कि इन सारी तैयारियों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ के ट्विटर हैंडल के जरिए दी गई। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।


वहीं सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद सोमवार को ही देशभर में टीकाकरण की शुरुआत के लिए तारीखों का ऐलान पीएम मोदी की तरफ से संभव है। पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों के बीच यह बैठक 11 जनवरी की शाम 4 बजे हो सकती है। आपको बता दें कि देश के हर हिस्से तक कैसे कोरोना वैक्सीन को सुचारू तरीके से पहुंचाया जा सके इसको लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

देश में कैसे लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया

पूरे देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस सब के बीच 1 करोड़ के करीब लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं और स्वस्थ भी हो गए हैं। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से दो कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी गई है। इसको लेकर देश के कई जिलों में हाल के दिनों में ड्राइ रन भी किया गया। अब कल एक बार फिर इस वैक्सीन से पहले एक ड्राइ रन देशभर के हर जिले में होगा। इससे पहले आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इस वैक्सीन को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस पूरे वैक्सीनेशन प्रोसेस को कैसे चलाया जाएगा इस पर भी बात की।

इस वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही टीके देश में जनता के लिए जल्द उपलब्ध होने वाले हैं। इसकी डिलिवरी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। हर्षवर्धन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित विशेषज्ञों के समूह द्वारा सलाह के अनुसार टीकाकरण के लिए कुछ प्राथमिकता समूह तय किए गए हैं। इसी के आधार पर देश में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल इसका ड्राइ रन किया जाएगा।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टीके को लेकर फैलाई जा रही कोई भ्रामक जानकारियों वाला अभियान सफल न हो। इसके साथ ही महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस मामलों में अचानक वृद्धि पर भी उन्होंने चिंता जताई और सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से इस मामले में सचेत रहने की सलाह दी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि शुक्रवार को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर) में वैक्सीन का ड्राइ रन होगा।

देश के कोने-कोने तक हवाई मार्ग से पहुंचेगी कोरोना की वैक्सीन, 41 एयरपोर्ट का किया गया चयन

कोविड-19 की वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में इसे पहुंचाने की तैयारी भी सरकार की तरफ से पूरी कर ली गई है। इसको लेकर सरकार की तरफ से हवाई मार्ग का चयन किया गया है। सरकार ने देश के कई एयरपोर्ट्स पर यह प्रक्रिया शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है। कोविड वैक्सीन राज्यों को पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट मॉड्यूल को भारत सरकार की तरफ से तैयार किया गया है।

वहीं इस मामले को लेकर सूत्रों की मानें तो कोरोना वैक्सीन की आवाजाही का केंद्र पुणे होगा। वहीं, पैसेंजर हवाई जहाजों का इस्तेमाल भी वैक्सीन की आवाजाही में किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने देश भर में कई मिनी हब भी तैयार किए हैं। जिसके तहत देश में कुल 41 एयरपोर्ट्स को तैयार किया गया है।

वहीं सूत्रों की मानें तो उत्तर भारत के लिए भारत सरकार ने दिल्ली और करनाल को चुना है। वहीं, पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता और गुवाहाटी को मिनी हब बनाया गया है। गुवाहाटी उत्तरपूर्वी क्षेत्रों के लिए नोडल पॉइंट का काम भी करेगा। इसके अलावा दक्षिण भारत के लिए चेन्नई और हैदराबाद को चुना गया है।

Exit mobile version