News Room Post

केजरीवाल के गारंटी कार्यक्रम में पीएम मोदी की स्कीम, उल्टा पड़ा चुनावी दांव

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी दौर में तेजी से वायदे कर रहे हैं। उन्होंने इस बीच नया गारंटी कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसके तहत केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दस गारंटी दी है। मगर हैरानी की बात यह है कि केजरीवाल ने अपने इस गारंटी कार्यक्रम में पीएम मोदी की स्कीम को शामिल कर लिया है। इस स्कीम का नाम जहां झुग्गी वहां मकान है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज से ” केजरीवाल की दस गारंटी ” कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। इसमें जगमगाती दिल्ली, हर घर नल का जल, देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था, सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज, सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था, प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ एवम चमचमाती दिल्ली, महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली, मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां और जहाँ झुग्गी, वहीं मकान स्कीम शामिल है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत दो कमरे का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर सर्वे का काम शुरु हो गया है। सरकार का लक्ष्य 2022 तक सभी को घर मुहैया कराना है।

Exit mobile version