News Room Post

PM Modi Mantra To NDA MP’s: ‘संसद के नियम मानें और व्यवहार अच्छा रखें’, एनडीए सांसदों को पीएम मोदी का मंत्र

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए के सांसदों को कुछ मंत्र दिए। एनडीए संसदीय दल की बैठक में मोदी ने गठबंधन के सांसदों से कहा कि देश की सेवा के लिए हर सांसद चुना गया है। मोदी ने एनडीए सांसदों को संसद के नियम मानने और अपना व्यवहार भी अच्छा रखने का मंत्र दिया।

पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। वहां उनका तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ। मोदी को एनडीए सांसदों ने माला पहनाकर उनका अभिवादन किया। इसके बाद मोदी ने एनडीए के सांसदों को संबोधित किया। एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि मोदी ने गठबंधन के सांसदों को क्या मंत्र दिए। रिजिजू ने बताया कि मोदी ने बैठक में कहा कि एनडीए के हर सांसद को देश को आगे ले जाने के बारे में सोचकर काम करना है। मोदी ने एनडीए सांसदों से ये भी कहा कि संसद में अपने क्षेत्र के मामलों को नियमों के तहत उठाएं। मोदी ने पानी, पर्यावरण और सामाजिक कार्य में अपनी रुचि बढ़ाने का मंत्र भी एनडीए के सांसदों को दिया।

पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में और क्या कहा, ये किरेन रिजिजू ने बताया।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ये भी कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री कुछ कहते हैं, तो सांसद ही नहीं, सभी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

इस बार लोकसभा के चुनाव में एनडीए के 292 सांसद चुने गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 240 सांसद बीजेपी के हैं। वहीं, सहयोगी दल टीडीपी के 16, जेडीयू के 12 और शिवसेना के 7 सांसद भी लोकसभा पहुंचे हैं। इनके अलावा एनडीए में शामिल कुछ अन्य दलों के सांसद भी हैं। नई लोकसभा का पहला सत्र चल रहा है। राज्यसभा का सत्र भी जारी है। संसद का ये सत्र 3 जुलाई यानी बुधवार तक चलेगा। इसके बाद जुलाई में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट संसद के मॉनसून सत्र में पेश करेंगी। इस बजट में भी भारत के विकास और आम लोगों की भलाई के लिए तमाम कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version