News Room Post

वहां पंजाब में किसान कर रहे आंदोलन और यहां सिखों से मिले पीएम मोदी, ये है वजह?

PM Modi meet sikh

नई दिल्ली। दिल्ली में किसान संगठन कृषि बिल को लेकर आंदोलन छेड़े हुए हैं तो वहीं गुजरात की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखों से मुलाकात कर इस प्रदर्शन को लेकर एक अलग संदेश देने की कोशिश की। बता दें कि एक दिन के लिए गुजरात के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्छ में विभिन्न समूहों के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें पीएम मोदी सिखों से मिलते दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी इस दौरान उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी हैं। दरअसल इस समय सिखों के साथ पीएम मोदी की हुई इस मुलाकात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पंजाब के किसान पिछले 20 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी सिखों के साथ मुलाकात कर ये संदेश देना चाह रहे हों कि वो और उनकी सरकार हमेशा सिखों और पंजाब के किसानों के साथ है।

बता दें कि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की साइट पर भी इस पीडीएफ अपलोड की गई है, जिसका शीर्षक है- प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का सिख समुदाय के साथ अटूट संबंध। पहली ही तस्वीर में पीएम मोदी पगड़ी में दिख रहे हैं। इसमें विस्तृत जानकारी के जरिए बताया गया है कि सरकार ने अपने कार्यकाल में सिखों के लिए कितने काम किए हैं।

वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, कृषि बिल को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। यहां पीएम मोदी ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा, ‘दिल्ली के आसपास एकत्र किसानों को गुमराह किया गया है।’ उन्होंने कहा कि किसान संगठन और विपक्षी दल वर्षों से मांग कर रहे थे उसी कृषि सुधार को लागू किया गया है, इसके लिए किसान संगठन और विपक्षी दल वर्षों से मांग कर रहे थे।

पीएम मोदी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, किसानों को आश्वस्त करता रहूंगा और उनकी चिंताओं का निराकरण करूंगा। आज जो विपक्ष में हैं, वे अपने कार्यकाल के दौरान कृषि क्षेत्र में सुधार लाने में असफल रहे और अब वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

Exit mobile version