News Room Post

PM Modi On Ram Mandir: ‘जो हमने कल देखा, वो वर्षों तक याद रहेगा’, प्राण प्रतिष्ठा समारोह का वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। 500 साल की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद आखिरकार अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। 22 जनवरी को पूरा देश रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की तमाम बड़ी हस्तियां और साध-संत शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ’22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा वह आने वाले वर्षों तक हमारी यादों में रहेगा।’

गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है। इस प्रतिष्ठा समारोह में देश भर की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। राम मंदिर अब आम जनता के लिए खुला है। प्रतिष्ठा समारोह के बाद श्रद्धालु भगवान राम की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। रामलला के दर्शन के लिए भीड़ इतनी उत्सुक थी कि प्रशासन को भी इसे संभालना चुनौतीपूर्ण लग रहा था। लेकिन राम मंदिर से समारोह बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। इसमें सुरक्षा तमाम बड़े इंतजाम किए गए थे।


राम लला के दर्शन का समय इस प्रकार है: अयोध्या राम मंदिर हर दिन सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। सुबह की प्रार्थना सुबह 4 बजे शुरू होगी. इसके बाद मंदिर में सुबह साढ़े चार बजे से पांच बजे तक मंगला आरती होगी। साथ ही सुबह 6:30 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12 बजे भोग आरती और शाम 7:30 बजे संध्या आरती होगी। मंदिर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक दर्शन के लिए बंद रहेगा, इस दौरान दरवाजे बंद रहेंगे। रामलला की अष्टयाम सेवा के दौरान प्रत्येक आरती से पहले, एक भोग रखा किया जाएगा।”

Exit mobile version