News Room Post

Farmers Protest: केजरीवाल के भूख हड़ताल पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर का हमला, ट्वीट कर लगाई क्लास

prakash javadekar and Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है। वहीं कृषि कानून के खिलाफ सोमवार को किसान संगठनों ने देशभर में भूख हड़ताल का ऐलान किया है। इस दौरान राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी किसानों का समर्थन करते हुए एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं। वहीं अब उनके इस भूख हड़ताल पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने निशाना साधा है। इतना ही नहीं प्रकाश जावड़ेकर ने केजरीवाल के उपवास को पाखंड बताया है।

केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री हमला बोलते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘केजरीवाल जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर एपीएमसी कानून में संशोधन किया जाएगा। नवंबर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नहीं बल्कि पाखण्ड ही है।

वहीं एक अन्य ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया है कि AAP ने पंजाब के चुनावों में APMC एक्ट में बदलाव की बात कही थी, लेकिन अब कृषि कानूनों का विरोध कर रही है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और बताया कि आम आदमी पार्टी के नेता और मैं खुद किसान भाईयों के एक दिन के अनशन में शामिल हो रहा हूं और देशवासियों से अपील करता हूं कि वह भी इसका समर्थन करते हुए एक दिन का अनशन करें। इसके साथ ही केजरीवाल ने देश भर में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह भी किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखें।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कह रहे हैं कि किसान राष्ट्र-विरोधी हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि कई पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गायक, मशहूर हस्तियां, डॉक्टर, व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा से यह पूछना चाहता हूं कि क्या ये सभी लोग भी देशद्रोह कर रहे हैं ये सभी देशद्रोही हैं?

इसके साथ ही आप से राज्यसभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्विट करते हुए लिखा है कि ‘किसान आंदोलन के समर्थन में 14 दिसंबर को आप उत्तर प्रदेश के साथी 75 ज़िलों में अपने पार्टी मुख्यालय पर “अन्नदाता के लिये अनशन” करेंगे।’

इस सब के बीच में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की तुलना कांग्रेस से करते हुए कहा कि जब वह आंदोलन पर बैठे थे तो ऐसे ही कांग्रेस के नेता आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे आज वही काम भाजपा कर रही है। ऐसे में सरकार को अहंकार त्याग किसानों की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार करना चाहिए।

Exit mobile version