News Room Post

Wrestlers Protest: ‘हम पर दबाव बनाया जा रहा है….’, पहलवानों ने खोले सारे राज

Wrestlers Protest: पहलवानों ने एक बात स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी के भी आगे झुकने वाले नहीं हैं। साक्षी मलिक ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम पर समझौता करने का भारी दबाव है। यहां तक कुछ ताकतें शिकायतकर्ता को भी दबाने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली। कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लागने वाली महिला पहलवानों की आज सोनीपत में महापंचायत हुई। महापंचायत में पहलवानों ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया जिन्होंने उनका समर्थन किया। पहलवानों ने बयान जारी कर कहा कि कुछ ऐसे राज भी उजागर किए हैं, जिसके बाद राजनीतिक मोर्चे पर सियासी भूचाल आ चुका है। दरअसल पहलवानों ने कहा कि कुछ ताकतें हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। हमें समझौता करने के लिए बाध्य किया जा चुका है। बीते दिनों नाबालिग लड़की के पिता पर भी दबाव बनाया गया कि वो मामले में बयान देकर बृजभूषण का बचाव करें।

वहीं, पहलवानों ने एक बात स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी के भी आगे झुकने वाले नहीं हैं। साक्षी मलिक ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम पर समझौता करने का भारी दबाव है। यहां तक कुछ ताकतें शिकायतकर्ता को भी दबाने की कोशिश कर रही हैं। हम लगातार आरोपी बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। जब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी। ध्यान दें कि इससे पहले भी पहलवानों ने महापंचायत की थी। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे और उन्होंने किसानों का समर्थन किया था।

वहीं, इससे पहले पहलवानों की केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात हुई थी। जिसमें फैसला किया गया था कि पहलवान आगामी 15 जून तक आंदोलन नहीं करेंगे। इसके इन 15 दिनों के भीतर अदालत में बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की बात कही गई थी। लेकिन, इसी बीच नाबालिग लड़की के पिता ने बयान जारी कर कहा कि बृजभूषण की छवि धूमिल करने की मंशा से उन पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version