News Room Post

10 जनवरी को बीएचयू जा सकती हैं प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रों से मिलने के लिए 10 जनवरी को वाराणसी आ सकती हैं। उनके दौरे का मकसद बीएचयू छात्रों के साथ संवाद करना है। यह उनका बीएचयू का पहला दौरा होगा। बीएचयू बीते कई महीनों से विवादों में घिरा हुआ है।


सितंबर 2017 में छेड़छाड़ को लेकर परिसर में हिंसा देखी गई और नवंबर 2019 में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला।


सूत्रों के अनुसार, प्रियंका बीएचयू में छात्रों से अनौपचारिक रूप से मिलेंगी। बीएचयू सूत्रों ने कहा है कि प्रियंका के दौरे के लिए औपचारिक अनुमति नहीं दी गई है। एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने कहा, “हम राजनेताओं को बिना किसी वैध कारण के छात्रों को संबोधित करने के लिए परिसर में इजाजत नहीं दे सकते।”

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए ‘जन-विरोधी’ और ‘मजदूर-विरोधी’ नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर आलोचना की। उन्होंने सरकार पर भयावह बेरोजगारी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को कमजोर करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत बंद के आह्वान के लिए वे 25 करोड़ श्रमिकों को सलाम करते हैं।

Exit mobile version