News Room Post

Kota Stabbing: राजस्थान की कांग्रेस सरकार में कानून और व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, कोचिंग नगरी कोटा में युवक को चाकुओं से गोदा

stabbing knife attack

कोटा। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के दौरान कानून और व्यवस्था की हालत सुधरती नहीं दिख रही है। ताजा मामला कोचिंग संस्थानों के लिए मशहूर कोटा का है। कोटा में एक युवक को चाकुओं से गोदने की घटना हुई है। पुलिस के मुताबिक भीमगंज थाना इलाके में युवक को कुछ बदमाशों ने चाकुओं से गोद दिया। पुलिस इसे रंजिश का मामला मान रही है। पुलिस के मुताबिक युवक को एमबीएस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले भी कोटा में तमाम वजहों को लेकर कई बार चाकूबाजी के वारदात हुए थे।

इस साल 14 अप्रैल को ताश खेलने के दौरान झगड़े में कोटा में एक युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया था। घटना गुमानपुरा थाना इलाके में हुई थी। जून में कोटा के कोर्ट परिसर में बदमाशों ने पेशी पर आए युवक पर चाकुओं से हमला किया था। इस हमले के बाद बदमाश फरार हो गए थे। कोर्ट परिसर में चाकूबाजी की घटना से हड़कंप भी मचा था। इसी साल जनवरी में शराब पार्टी कर लौट रहे युवक राजेश बैरवा को नितेश और मलखान लोधा ने रंजिश में चाकुओं से गोद डाला था। इससे राजेश की मौत हो गई थी।

राजस्थान में पिछले काफी समय से लगातार वारदात हो रहे हैं। यहां इस्लामी कट्टरपंथियों ने टेलर की गला रेतकर सरेआम हत्या कर दी थी। इसके अलावा तमाम जगहों पर हिंसा और दंगे हुए थे। दलित बच्चियों और महिलाओं से रेप की खबरें भी राजस्थान में सुर्खियों में रहती हैं। इसके बाद भी राजस्थान सरकार लगातार कहती रहती है कि कानून और व्यवस्था की हालत काफी अच्छी है। सरकार चलाने वाली कांग्रेस के नेता अपने शासित राजस्थान में लगातार होने वाली घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं।

Exit mobile version