News Room Post

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के हवाले से फेसबुक और भाजपा के लिंक पर राहुल ने की टिप्पणी, लोगों ने सुनाई खरी-खरी

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को एक बार फिर फेसबुक (Facebook) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिंक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने टाइम पत्रिका में भाजपा और फेसबुक के लिंक को लेकर छपी रिपोर्ट का हवाला दिया है और अभद्र भाषा पर अंकुश लगाने में विफलता को लेकर निशाना साधा है। हालांकि एक बार वह सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। इस दौरान सोशल मीडिया उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।

केरल (Kerala) के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने वाट्सएप और भाजपा की सांठगांठ का पर्दाफाश किया है। 40 करोड़ भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं। वाट्सएप चाहता है कि उसका इस्तेमाल भुगतान करने के लिए हो, जिसके लिए मोदी सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है। इस तरह वाट्सएप पर भाजपा की पकड़ है।’

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि राहुल के इस ट्वीट पर कुछ ने तो उन्हें समर्थन किया लेकिन कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

 

 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि हम कभी भी फेक न्यूज, हेट स्पीच और पक्षपात के जरिए मेहनत से पाए गए लोकतंत्र को नुकसान पहुंचने नहीं देंगे। वॉल स्ट्रीट जनरल के खुलासे पर हर भारतीय को सवाल पूछना चाहिए।

बीजेपी का फेसबुक और वॉट्सएप पर कब्जा

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर को शेयर करते हुए मोदी सरकार और फेसबुक पर गंभीर आरोप लगाए थे। अमेरिकी अखबार द वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट फेसबुक की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाए गए थे। वॉल स्‍ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फेसबुक ने बीजेपी नेताओं के ‘हेट स्‍पीच’ वाली पोस्‍ट्स के खिलाफ ऐक्‍शन लेने में ‘जान-बूझकर’ कोताही बरती। यह उस विस्‍तृत योजना का हिस्‍सा था जिसके तहत फेसबुक ने बीजेपी और कट्टरपंथी हिंदुओं को ‘फेवर’ किया।

Exit mobile version