News Room Post

Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने बदली ट्विटर प्रोफाइल, खुद को बताया ‘अयोग्य सांसद’

नई दिल्ली। मानहानि केस में लोकसभा की सदस्यता खत्म होने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव किया हैं। जो कि चर्चा में बना हुआ है। दरअसल रविवार को उन्होंने अपने ट्विटर बायो में खुद को अयोग्य सांसद बताया है। ज्ञात हो कि मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई थी। लेकिन मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सांसदी छीन ली गई थी। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गई थी। इसी के बाद आज उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल का बायो बदलते हुए खुद को डिस्क्वालीफाईड सांसद लिख दिया है। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद थे।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में लिखा कि, ” This is the official account of Rahul Gandhi | Member of the Indian National Congress | Dis’Qualified MP”। वहीं अपने ट्विटर बायो में डिस्क्वालीफाईड सांसद लिखने के बाद अब सियासत पारा भी बढ़ने के आसार है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में मोदी उपनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

वहीं राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद से कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश है। मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी सरकार पर हमलावर है। रविवार को राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस देशभर में विरोध कर रही है। कांग्रेस ने अपने इस प्रदर्शन का नाम ‘संकल्प सत्याग्रह’ दिया है।  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेता राजघाट पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version