News Room Post

लोकसभा स्पीकर ने कहा- आज चर्चा बजट पर है, राहुल बोले- “मैं अभी फाउंडेशन लगा रहा हूं”

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। इस बीच एक समय ऐसा भी आया कि जब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को राहुल गांधी को बहस का मुद्दा बताना पड़ा। दरअसल गुरुवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी अपने संबोधन में मोदी सरकार और कोरोना काल में लोगों को हुई परेशानियों पर बोलने लगे। ऐसे में लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि, माननीय सदस्य आज चर्चा बजट पर है, उसपर बोलिए। इसपर राहुल गांधी ने कहा कि, सर मैं आ रहा हूं बजट पर, मैं पांच मिनट पर बजट पर आ रहा हूं। राहुल गांधी ने इसके आगे बोलते हुए कहा कि, मैं अभी फाउंडेशन लगा रहा हूं। राहुल गांधी के इतना कहते ही सदन में मौजूद लोग हंसने लगे। राहुल गांधी ने अपने बयान में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज हालत ये है कि ये देश कोरोना की वजह से रोजगार पैदा नहीं कर सकता।

मोदी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि, आज ही नहीं ये देश कल भी रोजगार नहीं पैदा कर पाएगा, क्योंकि आपने इस देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। वहीं किसान कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि पहले कृषि कानून के कंटेट में मंडियों को खत्म करना है। दूसरे कृषि कानून के कंटेंट में है कि कोई भी उद्योगपति जितना चाहें अनाज, फल और सब्जी उतना स्टोर कर सकते हैं। जमाखोरी को बढ़ावा देना कानून का लक्ष्य है।

वीडियो-

राहुल गांधी ने कहा कि सालों पहले फैमली प्लानिंग का नारा था हम दो हमारे दो। आज क्या हो रहा है। ये नारा दूसरे रूप में आया है। इस देश को चार लोग चलाते हैं। आज इस सरकार का नारा है हम दो-हमारे दो।

किसान आंदोलन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, “यह किसानों का आंदोलन नहीं है, यह देश का आंदोलन है। किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है। एक आवाज़ से पूरा देश ‘हम दो हमारे दो’ की सरकार के खिलाफ उठने जा रहा है। किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला, किसान आपको हटा देगा। आपको क़ानून वापस लेना ही होगा।”

Exit mobile version