News Room Post

चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरने के लिए किया ट्वीट, हो गए ट्रोल

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे से पूरी दुनिया परेशान है। हर देश अपने-अपने नागरिकों का इस वायरस से बचाव के लिए प्रयासरत है। भारत सरकार ने चीन में रहनेवाले सभी लोगों को चीन से एयरलिफ्ट करा लिया है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखकर हर संभव मदद करने की पेशकश की जिसका स्वागत करते हुए शी जिनपिंग ने इसे चीन के साथ भारत की सुदृढ़ मित्रता का सूचक बताया। लेकिन अब इस सब के बीच भारत सरकार को इस वायरस से होनेवाले खतरे को लेकर चेतावनी देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया है और इस कोरोना वायरस के बारे में कहा कि यह हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है।Congress Leader Rahul Gandhi

चीन में फैले घातक कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बाकी देशों में फैलता जा रहा है। ऐसे में संक्रमण के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना वायरस हमारे लोगों और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए एक गंभीर खतरा है। मेरी समझ से सरकार इस खतरे को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस पर समय रहते कार्रवाई करना बेहद जरूरी है।’

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद राहुल गांधी ने नक्शे के साथ वाला अपना ट्वीट हटा लिया लेकिन तब तक लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था।


उन्होंने कहा, ‘समय पर कदम उठाने की जरूरत है।’ गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य हैं।     

इसके बाद लोगों ने जोरदार तरीके से राहुल गांधी को कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया लोगों ने पूछा कि आपने जो विश्व का मानचित्र लगाता है उसमें जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान में नजर आ रहा है। यह भारत का गलत मैप है। लोगों ने राहुल से यह भी पूछा कि क्या कोरोना वायरस देश के लिए कांग्रेस से ज्यादा खतरनाक है।

इसके साथ ही कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए भी लोगों ने लिखा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक देश के लिए पप्पूरोना वायरस है।

Exit mobile version