News Room Post

Bihar Election: नवादा की रैली में मंच से गरजे राहुल-तेजस्वी, निशाने पर रहे पीएम मोदी और नीतीश

Rahul Gandhi & Tejaswi yadav

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान भरने पहुंचे तो वहीं महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी भी बिहार पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों ने आज पहली बार चुनाव की घोषणा के बाद प्रचार के क्रम में बिहार की धरती पर कदम रखा है। जहां एक तरफ पीएम मोदी ने गया, सासाराम और भागलपुर में रैली की वहीं राहुल गांधी आज नवादा और भागलपुर में रैली करने पहुंचे हैं। महागठबंधन के लिए राहुल गांधी की रैली में मंच पर तेजस्वी यादव भी नजर आए। नवादा रैली में मंच से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जमकर पीएम मोदी और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया।

नवादा के हिसुआ में आयोजित रैली के दौरान राहुल और तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक ओर ने जहां चीन और कोरोना सरीखे राष्ट्रीय मुद्दों पर घेरा तो वहीं तेजस्वी ने राज्य में बेरोजगारी और कल-कारखानों के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने चुनावी रैली के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर सैनिकों का अपमान किया कि लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ नहीं की। चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे पीएम ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं।

राहुल ने कहा कि बिहार के प्रवासी कामगार जब दूसरे राज्यों से वापस अपने घर लौट रहे थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी मदद नहीं की।

इसी रैली में मौजूद तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘अगर मैं सीएम बन जाता हूं, तो मेरी पहली कैबिनेट मीटिंग में मैं बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। बिहार में पीएम का सबसे ज्यादा स्वागत किया जाता है, लेकिन उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कारखानों के अभाव, बेरोजगारी और अन्य राज्य के मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।’

तेजस्वी ने कहा कि ‘सीएम का कहना है कि बिहार एक भूमि वाला राज्य है, इसलिए समुद्र के अभाव में कारखाने स्थापित नहीं किए जा सकते हैं। नीतीश जी, आप अब थक चुके हैं और बिहार को नहीं संभाल सकते। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा भी भूस्खलन वाले राज्य हैं, फिर भी हमारे लोग वहां काम करने के लिए जाते हैं क्योंकि उनके कारखाने हैं।’

Exit mobile version