News Room Post

IMD Weather Update: मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के राज्यों में जारी रहेगा बारिश का कहर, यूपी में 4-5 दिनों तक होगी हल्की बारिश

rainfall

नई दिल्ली। देश के अलग अलग राज्यों में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश तो कही बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड से हालत खराब है। हालांकि कुछ दिनों से बारिश में कमी देखी गई है लेकिन गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। हालांकि कई राज्यों में बारिश और बादल फटने से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है।


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि मध्य महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के कई राज्यों में अगले दो दिन तक भयंकर बारिश होने की संभावना हैं। गुजरात के घाट क्षेत्रों में और कोंकण ज्यादा बारिश की संभावना है। जबकि अगले 4-5 दिनों में भारत के पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है और इससे और ज्यादा उमस बढ़ सकती है। विभाग ने ये भी आगे कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में 25 जुलाई तक हल्की-हल्की बारिश की संभावना है।मुंबई में बीते काफी दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी।


गुजरात, यूपी और मध्य प्रदेश में बारिश का कहर

गुजरात, यूपी और मध्य प्रदेश में बारिश कहर की तरह बरस रही हैं। कई इलाके पानी में पूरी तरह डूब गए हैं। गुजरात के जूनागढ़ में बादल फटने के बाद से हालत खराब हैं। मवेशी और गाड़ियां सड़कों पर तैरती दिख रही हैं। खेतों में इतना पानी भर गया है कि खड़ी फसल भी नहीं दिख रही हैं।


सोमनाथ के मेघपुर गांव भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जबकि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भारी बारिश की वजह से माचागोरा डेम के दरवाजों को खोलना पड़ा। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो बारिश से कई जिले प्रभावित हैं। बिजनौर और बहराइच में एक सवारियों से फंसी बस पानी के बहाव में ही बह गई। जैसे-तैसे सभी यात्रियों को निकाला गया।

Exit mobile version