News Room Post

ट्रैक्टर रैली निकालने के सवाल पर भड़के किसान नेता, देने लगे धमकी, कहा-हम रैली निकालेंगे, किसमें हिम्मत…

rakesh tikait

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों के प्रदर्शन का बुधवार को 56वां दिन है। आंदोलनरत किसान केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम (एमएसपी) पर फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने गणतंत्र दिवस पर राजधानी में किसान यूनियनों के निकाले जाने वाली ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अदालत द्वारा मामले में हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है, क्योंकि कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर निर्णय लेने का पहला अधिकार पुलिस का है। शीर्ष अदालत ने 25 जनवरी को मामले पर सुनवाई के लिए केंद्र सरकार के अनुरोध को भी ठुकरा दिया और आवेदन को लंबित रखा। इसके बाद केंद्र ने अपना आवेदन वापस ले लिया।

वहीं अब किसानों ने ट्रैक्टर रैली को लेकर केंद्र सरकार को सीधे तौर पर धमकी दे दी है। दरअसल ट्रैक्टर रैली निकाले जाने के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भड़क उठे। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि हम रैली निकालेंगे, किसमें हिम्मत है जो हमें रोके।

राकेश टिकैत ने कहा कि हम ट्रैक्टर रैली निकाल कर रहेंगे। हमें कौन रोकेगा। दिल्ली भी किसानों की है और गणतंत्र दिवस भी किसानों का है। राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस हमें क्यों रोकेगी, हम ट्रैक्टर पर आ रहे हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हमसे सिर्फ बात कर रही है लेकिन फैसला नहीं ले रही है। सरकार एनआईए के नोटिस भेज रही है। यदि ऐसा रहा तो हम एनआईए ऑफिस के सामने भी धरना देंगे।

बता दें कि आज किसानों और पुलिस के बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा हुई। बैठक में दिल्ली पुलिस के दो स्पेशल सीपी, गाजियाबाद के एसएसपी, हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version