News Room Post

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में राकेश टिकैत की एंट्री, किया ये बड़ा ऐलान, कहा- अब…

rakesh tikket

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राकेश टिकैत ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों युवाओं के समर्थन में प्रदेश के विभिन्न मुख्यालयों में रैली निकाली जाएगी। इस राकेश टिकैत समेत विभिन्न किसान नेताओं ने आक्रोश रैली निकाली थी, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने इस योजना को युवाओं के भविष्य के लिए अहितकर बताया है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष के सेवा के उपरांत भला इस योजना के जरिए युवा आगे रोजगार के तौर पर क्या करेंगे। इसके बार में तो केंद्र सरकार ने तो कुछ सोचा ही नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा ऐसे फैसले लेने में दिलचस्पी लेती है, जिसका अक्सर देश की जनता विरोध करती है। इसके साथ ही राकेश टिकैत मे प्रदेश के सभी किसान नेताओं से मुख्यालय के बाहर युवाओं के समर्थन में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इस मौके पर राकेश टिकैत समेत अन्य किसान नेता युवाओं के समर्थन में काली पट्टी बांधे हुए नजर आएं।

उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेने से पूर्व विद्वानों से के सलाह लेना चाहिए। सरकार को उक्त योजना के संदर्भ में स्पष्टिकरण देना चाहिए। लेकिन, अभी तक इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि योजना से शुरू करने से पूर्व दोहरा मापदंड अपनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से चार वर्ष के बाद युवाओं को बेरोजगार कर दिया जाएगा, वह बिल्कुल गलत है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इन आरोपों को सिरे से नकार दिया गया है। केंद्र सरकार का साफ कहना है कि चार वर्ष सेना में काम करने के बाद उन्हें अर्धसैनिक समेत अन्य निजी संस्थानों में नौकरी प्राप्त करने में सरलता हो जाएगी। वहीं, चार वर्ष सेना में काम करने के बाद उपरांत उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त होगा, उसका उन्हें अन्य संस्थानों में नौकरी प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

जानें पूरा माजरा

गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार की तरफ से सेना में भर्ती करने हेतु अग्निपथ योजना की नामक योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत युवाओं सेना तीनों अंगों में से किसी भी एक में काम करने का मौका मिलेगा। जिसके लिए युवाओं की उम्र 17.05 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। लेकिन, युवाओं के बीच इस बात को लेकर आक्रोश है कि चार वर्ष के उपरांत तो वे फिर से बेरोजगार हो जाएंगे। लेकिन, सरकार की तरफ से साफ कहा जा चुका है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा, बल्कि चार वर्ष सेना में काम करने के उपरांत उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिलेगा, जिसके फायदा उन्हें अर्धसैनिकल बलों समेत अन्य निजी संस्थानों में नौकरी मिलेगी में मिलेगा।

Exit mobile version