News Room Post

Amit Shah On Ram Temple: अमित शाह ने रामभक्तों को दी खुशखबरी, बताया इस दिन बनकर तैयार होगा अयोध्या में राम मंदिर

Amit Shah on Ram temple

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे जोर-शोर से चल रहा है। रामभक्त उस पल का इंतजार कर रहे है कि जब वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home minister Amit Shah) ने त्रिपुरा में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर कब अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार होगा? रामभक्त कब रामलला के दर्शन कर पाएंगे। साथ ही अमित शाह ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जोरदार प्रहार किया। बता दें कि इससे पहले श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह की थी। चंपत राय ने कहा कि अमित शाह की कृपा से ही सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर में सुनवाई हुई वरना नहीं हो पाती।

अमित शाह ने त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाना चाहिए या नहींं। जब से बाबर तोड़कर गया तब से और जब से आजाद हुआ तब से ये कांग्रेसी इसको कोर्ट के अंदर उलझा रहे थे और सेशन कोर्ट, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट फिर सेशन कोर्ट। मोदी जी आए एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। मोदी जी ने उसी दिन रामल्ला के मंदिर का भूमिपूजन पूरा करके मंदिर का निर्माण चालू कर दिया।

आगे अमित शाह ने कहा, साल 2019 में भाजपा का अध्यक्ष था। और राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे। तो राहुल गांधी रोज पूछते थे। मंदिर वहीं बनाएंगे। तिथि नहीं बताएंगे। राहुल गांधी कान खोलकर सुन लो और आप लोग भी टिकट बुक करा लो। एक जनवरी 2024 अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा।

अमित शाह का सीपीएम पर जोरदार प्रहार-

गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा, कम्युनिस्टों ने पूरे त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था। बांग्लादेश से घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोले थे। भारतीय जनता पार्टी ने घुसपैठ को रोका, ड्रग्स को रोका और युवाओं को रोजगार की ओर ले जाने का काम किया।’

अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ”सोनिया-मनमोहन सरकार में आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए आकर हमारे जवानों को मारकर चले जाते थे, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती थी। मोदी आए तो उरी और पुलवामा में उन्होंने गलती की, लेकिन वो भूल गए अब यहां मोदी सरकार है। 10 ही दिन के अंदर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों की धज्जियां उड़ाकर लौट आए। पाकिस्तान को करारा जवाब देने का काम मोदी ने किया।”

Exit mobile version