News Room Post

फाइबर के बुलेट प्रूफ मंदिर में विराजेंगे रामलला, देखें भव्य सिंहासन की पहली झलक

रामलला का सिंहासन भी तैयार हो चुका है। इस सिंहासन की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। इस अस्थाई मंदिर में स्थापना की खातिर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है, जिसमें 15 आचार्य हिस्सा लेंगे। अस्थायी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

नई दिल्ली। अयोध्या में रामलला के अस्थाई मंदिर का प्रबंध हो चुका है। यह मंदिर फाइबर का बना और बुलेट प्रूफ है। अभी तक रामलला टेंट में विराजमान थे। लेकिन नवरात्र के पहले दिन यानी 25 मार्च को उन्हें फाइबर के बने बुलेट प्रूफ मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा। इसके लिए अनुष्ठान यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा।

रामलला का सिंहासन भी तैयार हो चुका है। इस सिंहासन की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। इस अस्थाई मंदिर में स्थापना की खातिर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो रहा है, जिसमें 15 आचार्य हिस्सा लेंगे। अस्थायी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

नवरात्र के प्रथम दिन रामलला समेत चारों भाइयों व हनुमान जी को बुलेटप्रूफ फाइबर के वातानुकूलित मंदिर में अनुष्ठान पूर्वक विराजित किया जाएगा। अनुष्ठान करने वाले आचार्यों की टीम को दो भागों में विभाजित किया गया है। एक टीम रामलला के वर्तमान गर्भगृह में अनुष्ठान के माध्यम से रामलला से नए घर में चलने की चालन विधि का अनुष्ठान करेगी तो दूसरी टीम अस्थायी मंदिर में भूमि के शुद्धिकरण का अनुष्ठान करेगी।

23 व 24 मार्च को वेदपाठ, रामरक्षा स्त्रोत, विष्णु सहत्रनाम पारायण समेत जप के कई आयोजन एक साथ होंगे। नवरात्र के पहले दिन 25 मार्च को विधिविधान पूर्वक रामलला को नए घर में विराजित किया जाएगा।

Exit mobile version