News Room Post

लाल किला हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक और उपद्रवी को किया अरेस्ट

Red Fort

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र सिंह हरमन के रूप में हुई है जिसे 26 जनवरी को लाल किले में एक वीडियो फुटेज में देखा गया था, जब हिंसा भड़क गई थी। पुलिस लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने में भी उसकी भूमिका की जांच कर रही है। लाल किले की हिंसा के समय कितने लोग सक्रिय थे, यह जानने के लिए पुलिस और डेटा को भी स्कैन कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अब तक कुल 124 गिरफ्तारियां की हैं और 44 एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ चार मामले भी दर्ज किए हैं और किसानों के विरोध के बारे में आपत्तिजनक और गैरकानूनी पोस्ट हटाने के लिए कहा है।

लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा, की बड़ी कार्रवाई

इससे पहले लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम रखा। बता दें कि ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे। इसके अलावा पुलिस ने हिंसा में शामिल चार अन्य लोगों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है।

गौरतलब है कि 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज फरार चल रहे हैं।

 

Exit mobile version