News Room Post

रिक्शा चालक ने बेटी की शादी पर पीएमओ जाकर दिया न्योता, नरेंद्र मोदी से मिला ये आशीर्वाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम और खास सभी लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। इसकी एक खास वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी लोगों के बीच पहुंच बहुत आसानी से होती है। देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से तैयार नजर आते हैं। मोदी के कार्यालय में जो भी पत्र या अन्य तरीके से संदेश पहुंचता है उसका जवाब जरूर दिया जाता है। वाराणसी का एक रिक्शा चालक(ट्राली चलाने वाला) भी मोदी के इसी अदा का कायल हो गया है।Mangal Kewat a ricksaw puller was sent a congratulatory letter by PM Modi

वाराणसी की गलियों में ट्राली चलाने वाले मंगल केवट इन दिनों बेहद खुश हैं। उनकी खुशी की दो वजहें हैं। एक तो वे अपनी बेटी की शादी कर रहे हैं, दूजे इस शादी पर उनकी बेटी को वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी बेटी की शादी पर आशीर्वाद दिया है और नव दंपति के लिए मंगल कामना की है।

मंगल केवट पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदर्श गांव डोमरी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी का पहला निमंत्रण दिल्ली पीएमओ जाकर दिया। इसके बाद 8 फरवरी को उन्हें पीएम का बधाई पत्र मिला।


मंगल केवट चाहते हैं कि अब पीएम मोदी से मिलकर वे उनका शुक्रिया अदा करें। उन्होंने बताया कि ये शुभकामना पत्र उनके लिए अजीज है। पीएम मोदी के डिजिटल सिग्नेचर वाले शुभकामना पत्र में शादी के लिए निमंत्रण पाने पर हर्ष जताया गया है और नवदंपति को भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाओं के साथ आशीष दिया गया है, और अंत में पीएम मोदी के डिजिटल हस्ताक्षर भी हैं।

मंगल केवट ने बताया कि पीएम मोदी की ही प्रेरणा से वे वाराणसी से चंदौली को जोड़ने वाले मालवीय पुल जिसे राजघाट पुल भी कहते है वहां साफ सफाई की और झाड़ू लगाते हैं।

मंगल केवट ने अपने पैसों से पुल पर डस्टबिन भी रखा है। पहले लोग सीधे पूजा सामग्री और खंडित मूर्तियों को गंगा नदी में फेंक दिया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। मंगल केवट के इस सामाजिक काम की तारीफ हुई। वे बताते है कि बीते वर्ष 6 जुलाई को पीएम मोदी ने उनको मंच से सम्मानित भी किया था।

Exit mobile version