News Room Post

Demand From Muslims: RSS ने मुसलमानों से की बड़ी मांग, कहा- कन्हैयालाल की हत्या जैसी घटनाओं की…

mohan bhagwat

झुंझनू। उदयपुर और अमरावती में दो हिंदुओं की हत्या की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS ने कड़ी निंदा की है। आरएसएस ने साथ ही मुसलमानों से भी ऐसे मामलों के खिलाफ उठ खड़े होने और बोलने के लिए कहा है। पहली बार ऐसा है, जब आरएसएस ने मुसलमानों से हिंदुओं की हत्या के खिलाफ बोलने की मांग रखी है। झुंझनू में संघ की प्रांत प्रचारक बैठक के बाद संगठन ने मुसलमानों से ये मांग रखी। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मीडिया से कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की जितनी निंदा की जाए, वो कम है।

आंबेकर ने ये भी कहा कि किसी मामले में प्रतिक्रिया को संविधान और कानून के दायरे में होना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रतिक्रिया ऐसी हो, जो लोकभावना के खिलाफ न हो। अगर किसी को कोई बात पसंद नहीं आती, तो वो इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके अपना सकता है। सभ्य समाज में उदयपुर जैसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कल दिल्ली में हिंदुओं की ओर से बड़ा मार्च निकाले जाने के बारे में कहा कि हिंदू समुदाय शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीकों से ही उदयपुर जैसी घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। ऐसी घटनाएं समाज के लिए ठीक नहीं हैं।

सुनील आंबेकर ने आगे कहा कि मुस्लिम समाज से भी हम अपेक्षा करते हैं कि वे आगे आकर उदयपुर जैसी घटनाओं के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करे। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को बढ़-चढ़कर ऐसी हत्या की घटनाओं की निंदा करनी चाहिए। झुंझनू में प्रांत प्रचारक बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। यहां 21906 स्वयंसेवकों ने भी तीन दिन तक प्रशिक्षण हासिल किया। बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना के कारण बंद संघ की शाखाओं को फिर से शुरू किया जाए।

Exit mobile version