News Room Post

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान को लेकर बवाल, दिल्ली में बीजेपी सिख प्रकोष्ठ का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सिखों को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार, 11 सितंबर 2024 को, दिल्ली बीजेपी के सिख प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। शाम 4 बजे के आसपास बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता वहां जुटे और जोरदार नारेबाजी व हंगामा शुरू कर दिया। विरोध के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली पुलिस के बैरिकेड पर चढ़कर राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाने लगे। स्थिति बिगड़ने पर दिल्ली पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू किया। प्रदर्शन में शामिल बीजेपी सिख नेता आर. पी. सिंह समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।


आर. पी. सिंह ने हिरासत में लिए जाने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “राहुल गांधी को सिखों के खिलाफ की गई गलतबयानी पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने विदेशी धरती का इस्तेमाल कर भारत को बदनाम किया है। राहुल गांधी अब अपने पिता राजीव गांधी के कार्यकाल को भूल गए हैं, जब 1984 में दिल्ली में 3,000 सिखों का नरसंहार हुआ था।”


क्या कहा था राहुल गांधी ने अमेरिका में?

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में कहा था, “भारत में इस बात को लेकर संघर्ष है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या नहीं, और क्या एक सिख को गुरुद्वारे में जाने की इजाजत मिलेगी या नहीं।” उनके इस बयान के बाद से ही बीजेपी और सिख संगठनों की ओर से विरोध हो रहा है। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गर्म है, और बीजेपी इसे सिख समुदाय के अपमान के रूप में देख रही है।

Exit mobile version