News Room Post

Khargone: आरोपियों के घर तोड़े जाने से दुख में सलमान खुर्शीद, बोले- बंटा हुआ देश…

salman khurshid

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देश के कई राज्यों से सांप्रदायिक झड़पों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आई थी। रामनवमी के मौके पर निकाले गए शांतिपूर्ण जुलूस के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) से भी हिंसा की खबर सामने आई थी। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत कई दल इस हिंसा को लेकर सियासत करने में जुटे हुए है और लगातार शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे है। वहीं खरगोन मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की। इस हिंसा मामले में कार्यवाही करते हुए शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया। अब इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) का बयान सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने खरगोन हिंसा (Khargone Violence) के आरोपियों के घर तोड़े जाने पर चिंता जताई है और कहा है कि बंटा हुआ देश कभी भी दुनिया पर राज नहीं कर सकता है। हमें डर को विश्वास से बदलना होगा।

बेवजह नफरत के कारण हो रहा हमला

अपने एक फेसबुक पोस्ट में सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुसलमान हमेशा की तरह देश के लिए अपनी जान दे देंगे लेकिन दुख तब होता है जब उनके बच्चों पर बेवजह नफरत निकालने के लिए हमला किया जाता है। जब सरकार ही कानून को दरकिनार करते हुए घरों को तोड़ देती है तो देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचेगा।

बिगड़ रहा हिंदू-मुस्लिम के बीच सामाजिक सद्भाव!

सलमान खुर्शीद ने ये भी कहा कि हम अकेले पथराव और विध्वंस से नहीं रह सकते। सरकारी और गैर-सरकारी तत्व जो खुद को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम नागरिकों पर हमला करते हैं, उन्हें ये महसूस कराया जाना चाहिए कि वो हिंदू-मुस्लिम एकता, हमारे गणतंत्र की आधारशिला और सामाजिक सद्भाव के बंधन पर भी चोट पहुंचा रहे हैं।

आपको बता दें, खरगोन में रामनवमी पर जुलूस निकालने के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। इस हिंसा के आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शामिल लोगों के 45 घरों और दुकानों पर बुलडोजर चला चुका है। 16 घरों और 29 दुकानों को भी तोड़ा जा चुका है।

Exit mobile version