News Room Post

Bharat Jodo Yatra In Delhi: दिल्ली में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला, कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress Leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) को एक चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक बताई है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी जारी किया है और इस बाबत गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भी लिखी है। कांग्रेस का कहना है कि, जब राहुल गांधी की यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंची थी, लालकिला में इसका समापन होना था। लेकिन उसी दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की गई। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा को पुलिस की तरफ से कही ना कही सुरक्षा मानकों को ताक पर रखा गया।

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने अमित शाह को चिट्ठी में शिकायत करते हुए लिखा, 24 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची थी। इसके बाद बदरपुर बॉर्डर से लेकर लालकिले तक रास्ते में राहुल गांधी की सुरक्षा में लापरवाही देखने को मिली। दिल्ली पुलिस अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रही। पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई। वेणुगोपाल ने आगे कहा कि, अब ये पंजाब और फिर जम्मू-कश्मीर जाएगी। जो कि संवेदनशील इलाके से होकर गुजरेगी। आगे इस तरह की चूक ना हो। इसका ध्यान रखा जाए।

 

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”भारत जोड़ो यात्रा’ जब दिल्ली में दाखिल हुई तो राहुल गांधी जी के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई। सबूत के तौर पर यह वीडियो देख सकते हैं। हमारी मोदी सरकार से मांग है कि अब यह यात्रा संवेदनशील इलाकों की ओर बढ़ रही है तो यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए।”

Exit mobile version