News Room Post

Imran Khan: इमरान खान के शाहबाज़ सरकार पर गंभीर आरोप, बोले पुलिस ने मेरे घर का रास्ता रोका, तबाही की राह पर पाक

pakistan burning after imran khan arrest

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा की जो आग भड़की उसमें कई जानें चली गई, कई लोग बुरी तरह घायल हुए और फिर इमरान की रिहाई के बाद भी हिंसा रुकी नहीं। लेकिन अब एक बार फिर आज इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने शाहबाज़ शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अब तबाही की राह पर पहुंच चुका है। उन्होंने पाक आर्मी पर भी उनकी हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। इमरान ने कहा कि में ये बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी हाल में पाकिस्तान को छोड़कर नहीं जाऊंगा।

इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तानी पुलिस ने मेरे घर के रस्ते पर बैरियर लगा दिए हैं, लगता है जैसे पाकिस्तान की सरकार और आर्मी चुनाव करने को लेकर डरी हुई है। इमरान खान ने ये भी दावा किया कि उन्हें पता है कि कोर्ट के परिसर के अंदर शीशों को तोड़कर मेरे सिर पर डंडा मारा गया। बेशक मुझे पता था कि इसके पीछे कौन लोग थे, फिर भी मैंने कोई बयानबाजी नहीं की। मैंने किसी से भी कभी नहीं कहा कि हिंसा करो, या फिर सेना या पुलिस के खिलाफ बल का प्रयोग करो।

Exit mobile version