इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा की जो आग भड़की उसमें कई जानें चली गई, कई लोग बुरी तरह घायल हुए और फिर इमरान की रिहाई के बाद भी हिंसा रुकी नहीं। लेकिन अब एक बार फिर आज इमरान खान के ऊपर गिरफ्तारी के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच इमरान खान ने पाकिस्तान की वर्तमान सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने शाहबाज़ शरीफ को निशाने पर लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अब तबाही की राह पर पहुंच चुका है। उन्होंने पाक आर्मी पर भी उनकी हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। इमरान ने कहा कि में ये बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी हाल में पाकिस्तान को छोड़कर नहीं जाऊंगा।
I recorded this on the 22nd of March after my attempted assassination in the Islamabad judicial complex on the 18th.
I have consistently told my party workers that whatever the provocation they must only do peaceful protests . InshAllah whenever there is an independent inquiry I… pic.twitter.com/bLiJMay0qA— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 16, 2023
इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तानी पुलिस ने मेरे घर के रस्ते पर बैरियर लगा दिए हैं, लगता है जैसे पाकिस्तान की सरकार और आर्मी चुनाव करने को लेकर डरी हुई है। इमरान खान ने ये भी दावा किया कि उन्हें पता है कि कोर्ट के परिसर के अंदर शीशों को तोड़कर मेरे सिर पर डंडा मारा गया। बेशक मुझे पता था कि इसके पीछे कौन लोग थे, फिर भी मैंने कोई बयानबाजी नहीं की। मैंने किसी से भी कभी नहीं कहा कि हिंसा करो, या फिर सेना या पुलिस के खिलाफ बल का प्रयोग करो।