News Room Post

कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी, सीरम ने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी अनुमति, बनी पहली भारतीय कंपनी

Russia Corona Vaccine

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सभी को बेसब्री से इतंजार है तो वह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का। लेकिन अब ये इतंजार जल्द ही खत्म होने वाला है। कोरोना वैक्सीन को लेकर अब देशवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जी हां, कोरोना वैक्सीन के लिए कई महीनों से जारी कवायद अब रंग लाती दिख रही है। दरअसल फाइजर (Pfizer) के बाद अब सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने अपनी कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने भारतीय औषध महानियंत्रक (DGCI) से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। खास बात ये है कि इस कदम के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

पूनावाला ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया 

वहीं सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘वादे के मुताबिक, 2020 से पहले कंपनी ने पहली मेड-इन-इंडिया वैक्‍सीन के इमर्जेंसी यूज अथॅराइजेशन के लिए अप्‍लाई कर दिया है।’ इतना ही नहीं इस ट्वीट में अदार पूनावाला ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन के लिए शुक्रिया अदा भी किया।

आपको बता दें कि सीरम-ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोविशील्ड का भारत में उत्पादन हो रहा है और उसका ट्रायल भी चल रहा है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) भी भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांग चुकी है।

ब्रिटेन में कोविड-19 के खिलाफ बुधवार को Pfizer/BioNTech वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया था, जिसमें ब्रिटेन के नियामक दवाओं और हेल्थकेयर उत्पादों नियामक एजेंसी (MHRA) ने अपने आपातकालीन उपयोग के लिए एक अस्थायी अनुमति प्रदान की है।

वहीं पिछले 24 घंटों में की बात करें तो, देश में कोरोना के 32,981 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 391 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 32,981 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 96,77,203 हो गई है। वहीं 391 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,40,573 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,96,729 हैं। 39,109 नई रिकवरी के बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 91,39,901 हो गई है।

Exit mobile version