News Room Post

ननकाना साहिब की घटना पर सिखों की सर्वोच्च संस्था SGPC हालात का जायजा लेने जाएगी पाकिस्तान

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों द्वारा हुई पत्थरबाजी के बाद भारत में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(SGPC) ने बड़ा कदम उठाते हुए तय किया है कि वो पाकिस्तान जाकर वहां के हालातों का जायजा लेगी।

इस दौरे को लेकर SGPC की तरफ से कहा है कि जल्द ही प्रबंधक कमेटी का एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान जाकर पूरे हालात का जायजा लेगा, गुरुद्वारे का निरीक्षण करेगा और वहां पर रह रहे सिखों से भी मुलाकात करेगा। SGPC के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर से मुलाकात करेगा।

उन्होंने कहा कि, ‘मामले को लेकर वहां के अधिकारियों से भी मिलकर प्रबंधक कमेटी अनुरोध करेगी कि सिखों के सर्वोच्च धार्मिक पवित्र स्थल पर हुए हमले से पूरे विश्व में सिख काफी आहत हैं और भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार तुरंत कदम उठाए।

बता दें कि गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद भारत में सिख समुदाय ने अपना कड़ा विरोध जताना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।

वीडियो

Exit mobile version