newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ननकाना साहिब की घटना पर सिखों की सर्वोच्च संस्था SGPC हालात का जायजा लेने जाएगी पाकिस्तान

गौरतलब है कि शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों द्वारा हुई पत्थरबाजी के बाद भारत में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते सिखों की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(SGPC) ने बड़ा कदम उठाते हुए तय किया है कि वो पाकिस्तान जाकर वहां के हालातों का जायजा लेगी।

nankana sahib gurudware photo

इस दौरे को लेकर SGPC की तरफ से कहा है कि जल्द ही प्रबंधक कमेटी का एक 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान जाकर पूरे हालात का जायजा लेगा, गुरुद्वारे का निरीक्षण करेगा और वहां पर रह रहे सिखों से भी मुलाकात करेगा। SGPC के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री और गवर्नर से मुलाकात करेगा।

SGPC

उन्होंने कहा कि, ‘मामले को लेकर वहां के अधिकारियों से भी मिलकर प्रबंधक कमेटी अनुरोध करेगी कि सिखों के सर्वोच्च धार्मिक पवित्र स्थल पर हुए हमले से पूरे विश्व में सिख काफी आहत हैं और भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसे लेकर पाकिस्तान सरकार तुरंत कदम उठाए।

nankana sahib gurudware photo new

बता दें कि गुरु नानक की जन्मस्थली ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद भारत में सिख समुदाय ने अपना कड़ा विरोध जताना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर फंस गए।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।

वीडियो