News Room Post

Maharashtra Political Crisis: शरद…अजित…बगावत और देवेंद्र फडणवीस की गुगली! एनसीपी-बीजेपी की ये कहानी अब चर्चा में

मुंबई। आज एनसीपी टूट गई। अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को गच्चा देकर शिंदे सरकार के साथ चले गए। इन सबके बीच पिछले 2 दिन महाराष्ट्र में शरद पवार बनाम बीजेपी के नेता और एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की बयानबाजी की जंग अब फिर चर्चा में है। शरद पवार ने जहां अपने बयान में बीजेपी पर उंगली उठाई थी। वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने गुगली की बात कही थी और वो गुगली आज शरद पवार को क्लीन बोल्ड कर गई।

पहले बताते हैं कि शरद पवार ने क्या कहा था। शरद पवार ने कहा था कि 2019 में जब अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम की शपथ ली थी, तो उनको सब पता था। तब अजित को नहीं रोका, क्योंकि वो दिखाना चाहते थे कि बीजेपी किसी के भी साथ सरकार बना सकती है।

यही बात पहले देवेंद्र फडणवीस ने कही थी कि शरद पवार को 2019 के घटनाक्रम के बारे में सब पता था। फडणवीस ने ये भी दावा किया था कि शरद पवार के आशीर्वाद से अजित पवार तब साथ आए थे। फडणवीस के इस दावे को शरद पवार ने गलत बताया था। जब शरद पवार ने बीते गुरुवार को माना कि उनको अजित की पहली बगावत का पता था, तो देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैंने गुगली फेंकी थी और पवार साहब उसमें फंस गए। देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा था कि वो जल्दी ही नई गुगली फेंकने वाले हैं। आज अजित पवार के तौर पर उस गुगली ने महाराष्ट्र की कद्दावर पार्टी के स्टंप बिखेर दिए।

Exit mobile version