नई दिल्ली। गुरुवार का दिन महाराष्ट्र के लोगों के साथ ही शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के लिए न भूलने वाला रहेगा और हो भी क्यों न। शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने षडयंत्र में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस से फंसाया कि उनके अपनों ने ही उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए रास्ता बना दिया। अब जब शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ (Oath) ले चुके हैं और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं तो उन्हें लगातार बधाई मिल रही है। वहीं, अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का महाराष्ट्र में हुए सियासी फेरबदल को लेकर पहला बयान सामने आया है।
तंज भरे लहजे में फडणवीस को लेकर कही ये बात
पुणे में संवाददाताओं से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि “मुझे लगता है कि फडणवीस ने खुशी से नंबर दो का स्थान स्वीकार नहीं किया है। उनके चेहरे के भाव ने सब कुछ बयां कर दिया। वह नागपुर से हैं और उन्होंने एक ‘स्वयंसेवक’ (आरएसएस के साथ) के रूप में काम किया है और वहां, जब कोई आदेश आता है, तो उसका पालन करना पड़ता है।” इसके आगे उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने इस ‘संस्कार’ के कारण एक कनिष्ठ पद स्वीकार किया होगा।
शिंदे का सीएम बनाने पर मुझे आश्चर्य हुआ- पवार
इसके आगे एकनाथ शिंदे को राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपनी बात रखते हुए पवार ने कहा, “BJP के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से आदेश दिए जाने के बाद, शिंदे को मुख्यमंत्री का पद दिया गया। किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। मुझे लगता है कि शिंदे को खुद कोई जानकारी नहीं थी। दूसरा आश्चर्य, जो मुझे नहीं लगता कि वास्तव में एक आश्चर्य है, वह यह है कि देवेंद्र फडणवीस, जिन्होंने पांच साल तक मुख्यमंत्री और फिर विपक्ष के नेता के रूप में काम किया, उनको केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करते हुए उपमुख्यमंत्री का पद लेना पड़ा।”
शिंदे से बात कर दी बधाई
NCP प्रमुख शरद पवार ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से बात भी की। इस दौरान उन्हें शिंदे को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। हालांकि पवार ने बागी विधायकों के इस दावे को भी खारिज किया है कि NCP और कांग्रेस के साथ शिवसेना का गठजोड़ उनके पार्टी से विद्रोह का प्राथमिक कारण था। पवार ने कहा कि “यह आरोप निराधार है। इसका NCP और कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। लोगों को (बहाने के रूप में) कुछ बताना होगा, इसलिए NCP और कांग्रेस को दोषी ठहराया जा रहा है।”