News Room Post

देशविरोधी भाषण देने वाले शरजील इमाम का बड़ा कबूलनामा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम से पूछताछ में शरजील इमाम ने स्वीकार किया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उसका ही है। साथ ही शरजील ने ये भी बताया कि वायरल वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

नई दिल्ली। देशविरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम ने कई खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम से पूछताछ में शरजील इमाम ने स्वीकार किया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में भड़काऊ भाषण देने का वीडियो उसका ही है। साथ ही शरजील ने ये भी बताया कि वायरल वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

हालांकि, शरजील इमाम का कहना है कि वायरल हुआ वीडियो पूरा नहीं है। उसने एक घंटे तक भाषण दिया था। भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया। शरजील इमाम से पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अफसरों का मानना है कि शरजील ने सोच समझ कर रणनीति के तहत भाषण दिया था।

साथ ही उसने कहा कि भाषण देने का उसे कोई पछतावा नहीं है। और वह अपना विरोध जारी रखेगा। बता दें कि शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसे पूछताछ के लिए दिल्‍ली लाया गया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के मंच से पूर्वोत्तर के राज्य असम को भारत से काटने की बात कह रहा है। उसने कहा कि मुसलमानों को अपनी ताकत दिखाते हुए कम से कम एक महीने तक असम का संपर्क भारत से काट देना चाहिए। इसके लिए रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डाल देना चाहिए कि उसे साफ करते-करते कम से कम एक महीने का समय लग जाए।

Exit mobile version