News Room Post

लॉकडाउन के बीच शरजील इमाम पर आई आफत, दाखिल हुई चार्जशीट

sharjeel imam

नई दिल्ली। देश विरोधी बयानबाजी करने का आरोपी शरजील इमाम को लेकर एक बुरी खबर आई है। दरअसल दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल किया है। आपको बता दें कि शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने 13 दिसंबर 2019 को जामिया में भड़काऊ भाषण दिया था। शरजील पर दंगे भड़काने का भी आरोप है।

शरजील के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए (देशद्रोह और दो वर्गों के बीच भेदभाव) के तहत केस दर्ज किया गया था। शरजील का भाषण 13 दिसंबर को हुआ था, और 15 दिसंबर को जामिया इलाके में दंगा भड़क गया था।

15 दिसंबर को भीड़ ने बड़े पैमाने पर दंगा किया था जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की गई थी तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। दंगों में कई पुलिसकर्मियों समेत आम लोग घायल भी हुए थे। उस दौरान शरजील के कथित तौर पर कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह मुसलमानों को भड़काता हुआ दिख रहा था।

गौरतलब है कि शरजील पर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से वो फरार हो गया था लेकिन दिल्ली पुलिस ने 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से उसे गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version