नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर आजकल चर्चा में हैं। इसकी वजह ये है कि शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के मामले में मोदी सरकार और भारत के कदम की जमकर सराहना की है। अब शशि थरूर ने अहम बात भी कही है। शशि थरूर ने पत्रकार करण थापर से बातचीत में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष को रुकवाया है। शशि थरूर ने कहा कि अगर भारत ने अमेरिका से संपर्क किया होता, तो ये औपचारिक और स्पष्ट होता। शशि थरूर ने कहा कि अगर विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका से कहते कि वो पाकिस्तान को कोई संदेश दे, तो उसे मध्यस्थता माना जाता। शशि थरूर ने कहा कि उनको नहीं लगता कि भारत ने ऐसा किया होगा।
करण थापर ने जब शशि थरूर से कहा कि बतौर विपक्ष के नेता होने के तौर पर उनको ऐसा क्यों नहीं लग रहा? इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वो अपने दशकों के अनुभव और भारत की विदेश नीति को समझने की क्षमता के आधार पर ये बात कह रहे हैं। शशि थरूर ने ये भी कहा कि भारत-पाक के बीच संघर्ष रुकवाने वाले ट्रंप के दावे वाले ट्वीट के बाद मोदी सरकार ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। शशि थरूर ने कहा कि इससे लगता है कि भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप से आपत्ति जता रही है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने जिम्मेदार और संयम से ऑपरेशन सिंदूर चलाया। थरूर ने कहा कि भारत ने पहले ही कह दिया था कि अगर पाकिस्तान जवाब नहीं देगा, तो हम भी नहीं देंगे।
Karan Thapar: “What have we gained?”
Shashi Tharoor’s answer shocked the daylight out of Karan Thapar😂
Watch this video 👇 pic.twitter.com/EbMRoMQIoE
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) May 13, 2025
बता दें कि शशि थरूर संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष भी हैं। शशि थरूर संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव भी रहे हैं। इस तरह विदेश मामलों पर उनकी गहन जानकारी है। शशि थरूर हाल के दिनों में कई बार मोदी सरकार की तारीफ भी करते रहे हैं। ये खबर भी पहले आई थी कि शशि थरूर कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं। वो अपनी बात कहने के लिए राहुल गांधी से भी मिले थे। शशि थरूर ने ये भी कहा था कि अगर कांग्रेस नेतृत्व उनको कोई काम नहीं सौंपता, तो उनके पास करने को और भी बहुत कुछ है। शशि थरूर फ्लाइट में बीजेपी के नेता बैजयंत जय पांडा के साथ भी दिखे थे और उस वजह से भी इन अटकलों ने जोर पकड़ा था कि कांग्रेस का दामन छोड़ शशि थरूर अब बीजेपी में जा सकते हैं।