News Room Post

Brij Bhushan Sharan Singh Take A Jibe : वो तो जीत गई मगर कांग्रेस को ले डूबी, बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने किस पर कसा तंज?

Brij Bhushan Sharan Singh Take A Jibe : पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि 'जाट' बहुल सीटों पर बीजेपी के बहुत से उम्मीदवार जीते हैं जो बधाई के पात्र हैं। जिस तरीके से किसानों के नाम पर, पहलवानों के नाम पर बीजेपी के विरोध में लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई, उसे जनता ने नकार दिया है। उन्होंने कहा, पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं। वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए खलनायक हैं ।

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं कांग्रेस का सरकार बनाने का सपना टूट गया है। हालांकि एक सीट जिस पर सबकी नजरें थीं वहां कांग्रेस ने जरूर जीत दर्ज की है। हम बात कर रहे हैं जींद जिले की जुलाना सीट की जहां से कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6 हजार से अधिक वोटों से हराया है। कांग्रेस भले ही इस सीट पर जीत गई मगर विनेश फोगाट की जीत पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, वह जीत गई लेकिन कांग्रेस हार गई, ‘वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश ही होगा।’

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | On BJP leading in <a href=”https://twitter.com/hashtag/HaryanaElections?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#HaryanaElections</a>, BJP leader Brij Bhushan Sharan Singh says, &quot;… Many BJP candidates have won on &#39;jaat&#39; majority seats… The so-called wrestlers in the wrestler&#39;s agitation are not heroes of Haryana. They are villains for all the junior wrestlers… <a href=”https://t.co/xCCh1tGSoQ”>pic.twitter.com/xCCh1tGSoQ</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1843581751857418593?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 8, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि ‘जाट’ बहुल सीटों पर बीजेपी के बहुत से उम्मीदवार जीते हैं जो बधाई के पात्र हैं। जिस तरीके से किसानों के नाम पर, पहलवानों के नाम पर बीजेपी के विरोध में लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई, उसे जनता ने नकार दिया है।  उन्होंने कहा, पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के नायक नहीं हैं। वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए खलनायक हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अगर उसने (विनेश फोगाट) जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं जिसने उसे जीतने में मदद की।

आपको बता दें विनेश फोगाट, साक्षा मलिक और बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कई दिनों तक दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना भी चला था। बृजभूषण को भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार उनकी जगह उनके बेटे को टिकट दिया था। हालांकि उनके बेटे की भी जीत हुई। फिलहाल बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मामला कोर्ट में लंबित है।

 

Exit mobile version