News Room Post

Shiv Sena Of Eknath Shinde Gives Blow To Congress, Uddhav Thakerey And Sharad Pawar: जिन एकनाथ शिंदे को गद्दार बताते रहे, उनकी शिवसेना ने अकेले ही कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की बजाई महाराष्ट्र चुनाव में बैंड!

eknath shinde

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे और रुझानों में एक बार फिर बीजेपी नीत महायुति की सरकार बनती दिख रही है। देर शाम तक सभी नतीजे आने के आसार हैं। इससे पहले शनिवार दोपहर तक के रुझानों में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों वाली महाविकास अघाड़ी के सत्ता में आने के मंसूबे पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, ताजा रुझानों को देखें, तो जिन एकनाथ शिंदे को महाविकास अघाड़ी के नेता लगातार गद्दार कहते रहे, उनकी ही शिवसेना ने कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों की बैंड बजाकर रख दी!

कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र की जनता ने जोर का झटका दिया है।

दोपहर 2 बजे तक के चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़े देखें, तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा की 3 सीटें जीत ली थीं और 53 पर आगे थी। वहीं, कांग्रेस 21 सीटों पर आगे थी। जबकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी 19 और शरद पवार की एनसीपी एससीपी 1 सीट जीती थी और 12 सीट पर आगे थी। इस तरह महाविकास अघाड़ी के इन तीनों अहम दलों की सीटों की कुल संख्या 53 ही दिख रही थी। यानी एकनाथ शिंदे की शिवसेना की सीटों की संख्या कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों से आगे बनी हुई थी। इससे साफ हो जाता है कि महाराष्ट्र की जनता ने एकनाथ शिंदे को गद्दार बताए जाने के महाविकास अघाड़ी के नैरेटिव को पसंद नहीं किया। साथ ही लाडकी बहन योजना और 2.5 साल के शासन में हुए विकास कार्यों को तरजीह दी।

एक और अहम बात ये है कि शनिवार दोपहर तक के रुझानों और नतीजों को देखें, तो महाराष्ट्र में बीजेपी ने भी कमाल कर दिखाया है। बीजेपी ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 105 सीट हासिल की थी। इस बार बीजेपी के खाते में 128 सीटें जाती दिख रही हैं। यानी पिछली बार के मुकाबले 23 सीटों का बीजेपी को फायदा हो रहा है। जबकि, अजित पवार की एनसीपी ने भी पहली बार चुनाव लड़ते हुए 39 सीटों पर बढ़त बनाते हुए चाचा शरद पवार की एनसीपी एससीपी को जोर का झटका दिया है।

Exit mobile version