News Room Post

UP:शिवपाल ने खुले तौर पर किया BJP का समर्थन,समान नागरिक संहिता की पैरवी कर कहा- अब होगा आंदोलन

नई दिल्ली। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। शिवपाल ने समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए आंदोलन करने तक की बात कह दी है। प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने ये बात अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। शिवपाल ने कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता लागू करने का खुले तौर पर समर्थन किया। नेता ने कहा कि अंबेडकर और लोहिया जी ने इसे लेकर आवाज उठाई थी।


किया आंदोलन करने का ऐलान

दरअसल अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रसपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें शिवपाल यादव पहुंचे थे। वहां सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि अंबेडकर ने संविधान सभा में आवाज उठाई थी..लोहिया जी ने संसद में आवाज उठाई थी। तो आज हम लोग उनकी जयंती के मौके पर हम लोग समान नागरिक संहिता की आवाज बुलंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यही से हम लोगों को भले ही आंदोलन करना पड़े..या कुछ भी करना पड़े। हम करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि समान नागरिक  संहिता का मतलब है सभी धर्मों को लिए एक ही कानून। अभी तक सभी धर्मों  के कानून अलग-अलग है तो सभी अपने हिसाब से काम करते हैं। अगर समान नागरिक संहिता देश में लागू होता है तो सभी धर्मों के लिए कानून समान हो जाएगा।

शिवपाल को भाया बीजेपी का एजेंडा

समान नागरिक संहिता को लागू कराने को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राष्ट्रीय दीपक मिश्रा ने मीडिया को बताया कि समान नागरिक संहिता को लागू करवाने के लिए पीएम मोदी लालकृष्ण आडवाणी और शांता कुमार से मिलने की कोशिश की जा रही है। हमने मुलाकात के लिए समय भी मांगा है। बता दें कि बीजेपी में पहले से ही समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर आवाजें उठ रही हैं। ऐसे भी शिवपाल यादव ने भी कानून की पैरवी कर खुलेआम बीजेपी का समर्थन का ऐलान कर दिया है।

Exit mobile version