News Room Post

Tussle: भतीजे अखिलेश यादव के खिलाफ खुलकर सामने आए शिवपाल सिंह, कहा- वादा न निभाने वाले को नहीं मिलती सत्ता

shivpal and akhilesh

लखनऊ। अब तक संकेतों में अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव को निशाना बना रहे शिवपाल सिंह यादव खुलकर सामने आ गए हैं। अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से इंटरव्यू में शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन में नहीं, सपा में ही थे। बावजूद इसके गठबंधन और सपा के विधायक दल की बैठक से बाहर रखा गया। शिवपाल ने आजम खान और अगले लोकसभा चुनाव के बारे में भी अपनी राय रखी। सपा विधायक दल की बैठक के बारे में शिवपाल सिंह ने कहा कि मुझे उस मीटिंग में नहीं बुलाया गया। संयोग से मैं अखिलेश से मिलने गया था और फिर बिना न्योते के उस मीटिंग में मुझे भी जगह दी गई।

शिवपाल ने कहा कि मैं सपा में शामिल तो हो गया, लेकिन आप मुझे कभी और कहीं नहीं देख सकते। मुझे न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाया जाता है और न ही सहयोगियों के साथ बैठक या किसी और मसले पर कोई राय ली जाती है। ये पूछे जाने पर क्या अखिलेश और उनके बीच समझौता कराने की मुलायम सिंह ने कोशिश नहीं की, शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कई बार मीटिंग की। नेताजी अपनी बात पर कायम रहते हैं। मैं भी रहता हूं, लेकिन अखिलेश में ये गुण नहीं है। शिवपाल ने कहा कि वादा बहुत मायने रखता है। ये एक शख्स के लिए सबसे ऊपर होता है और राजनीति में जरूरी भी है। उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश ने कोई वादा पूरा नहीं किया और इसी वजह से सत्ता भी नहीं मिली।

लोकसभा चुनाव के बारे में सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा कि परिस्थितियों को देखकर वो सही वक्त पर फैसला लूंगा। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी प्रसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वो इस बारे में बात करेंगे। एक सवाल पर शिवपाल ने कहा कि आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद नया मोर्चा बनाने पर उनसे बात करूंगा। उन्होंने बताया कि वो आजम से दो बार जेल में मिल चुके हैं। शिवपाल ने कहा कि आजम खान समाजवादी हैं। नेताजी को उनका मुद्दा संसद में उठाना चाहिए था।

Exit mobile version